किसान भटक रहा है दर-दर पर सरकारे बैठी है मौन साथ कर श्री गौरव शर्मा बामौर
सनातन हिंन्दू संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी एवं सनातन हिंन्दू संघ के राष्ट्रीय महासचिव पवन भार्गव जी के निर्देश अनुसार बामौर निवासी सनातन हिन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री गौरव शर्मा जीने जाकर किसानों की समस्याओं का लिया जायजा,, शर्मा ने कहा किसान भाइयों से कि अगर आपको कोई भी समस्या हो अगर अधिकारी लापरवाही बरते तो हमें अवगत कराएं श्री गौरव शर्मा जी ने कहा कि
किसान को अपना मसीहा कहने वाले नेता कहां छुप गए हैं,, आज हमारे अन्नदाता दर-दर भटक रहे हैं सरकार कोई भी ध्यान नहीं दे रही है,, यह घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास की है,, हमारा किसान भाई जब उसके फसल को देने जाता है तो हमारा किसान भाई 5 दिन तक सड़कों पर सोता है फिर अपना फसल पंजीयन में डाल पाता है यह हमारे किसान भाइयों के साथ भेदभाव सरकारें एवं अधिकारी क्यों कर रहे हैं,, चुनाव आते हैं तो हमारे किसान भाई सरकारों को याद आ जाते हैं जब हमारे किसान भाइयों के साथ अन्याय होता है तो सरकार मुंह बंद कर कर बैठ जाती हैं,, शर्मा ने कहा कि आज हमारे किसान भाइयों के ट्रैक्टर बामौर ग्राम की रोड से लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग होते हुए बदरवास तहसील तक पहुंचे हैं इतनी लंबी कतार में किसान चार-पांच दिन में अपना अनाज डालते हैं पर तारीख निकल जाती है तो हमारे किसान भाई घर वापसी आ जाते हैं, , सोसाइटी वाले हमारे किसान भाइयों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं,, शर्मा ने कहा कि अगर आपकी की आवाज अधिकारी से हमारा किसान दमदार इसे रखता है तो अधिकारी उस पर मुकदमा दर्ज कर देते हैं और किसान भाइयों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं शर्मा ने कहा कि यह तानाशाही नहीं चलेगी हमारे किसान भाइयों का आपका अधिकार है एवं लोकतंत्र के हिस्से में अधिकार सभी को है,, श्री शर्मा ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को बड़े सम्मान पूर्वक उनके अनाज को शीघ्र तलवा दिया जाता और गरीब किसान भाइयों को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया जाता है यह घटना शिवपुरी जिले में अक्सर हो होती रहती हैं पर हमारे किसान भाइयों के साथ भेदभाव क्यों किया जाता है,, पूर्व में एक भारत भूमि पर ऐसे शख्सियत जन्मे थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री यशस्वी स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया जाता था किसानों के हर दुख सुख में खड़े होते थे,,आज वह समय निकल कर ,,आज ऐसे सरकारों में नेता बैठे हैं जो केवल अपने वोट बैंक की राजनीति करते हुए गरीब जन पर कोई ध्यान नहीं देते,, केवल राजनेता व्यापारियों को जन सुविधाएं देते है किसान भाइयों से भेदभाव करते हैं यह कौन सा अन्याय है लोकतंत्र के हिस्से में अधिकार सभी को बराबर है इतना अधिकार आमजन को है इतना अधिकार अधिकारियों को नहीं है श्री शर्मा ने कहा , , मेरे सभी किसान भाइयों जागो सरकारों को दिखा दो अन्य दाताओं की ताकत आज पूरा विश्व भर चलता है हमारे अन्य दाताओं के बलबूते पर, , सनातन हिंंन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री गौरव शर्मा जी ने कहा कि मैं आदरणीय हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव राष्ट्रीय महासचिव महोदय श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी एवं पवन भार्गव जी को इस समस्या से अवगत कराकर आदरणीय केंद्र सरकार को इस समस्या से अवगत कराता हूं और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को इस समस्या को अध्यक्ष महोदय के माध्यम से अवगत कराता हूं, , श्री शर्मा ने कहा कि अगर हमारे किसान भाइयों के साथ अगर अन्याय होता रहा तो हम शीघ्र ही ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे पूरे भारतवर्ष में आंदोलन होगा ,,आज ही मैं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव पवन भार्गव जी को इस समस्या से अवगत कराता हूं और मैं प्रधानमंत्री जी को समस्या लेकर लेटर फैक्स करता हूं एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं राष्ट्रीय महासचिव महोदय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को किसान भाइयों की समस्याओं को लेकर अवगत कराया जाएगा,, श्री शर्मा ने कहा कि मैंने कल 04/05/2020 को मैंने किसानों को जाकर देखा तो पानी बरसते हुए मौसम में ट्रॉली यो पर भिंज रहे थे जब तो हमारे किसान भाइयों की दया ना तो सरकार को आई ना अधिकारियों को आई सरकारों को तो किसान भाई हमारे याद केवल चुनाव के समय आते हैं राजनेताओं को, , श्री शर्मा ने कहा कि मैं आदरणीय मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी से कहना चाहता हूं कि यह किसानों को योजना चलाई है, , किसानों के हित में योजना है या किसानों का खून चूसने वाली योजनाएं, , मैं आदरणीय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से कहना चाहता हूं कि इस योजना को बंद कर कर मंडियों में किसानों को उचित दाम दिलवाए वही बेहतर होगा इस योजना के तहत किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, , एक ट्रॉली अनाज बेचने के लिए किसान 10 10 दिन तक लाइन में खड़ा रहता है मौसम खराब हो जाता है तो उस ट्रैक्टर ट्रॉली पर बनता रहता है उसका स्वास्थ्य का ध्यान देने ना तो शासन आती है ना प्रशासन और डॉक्टर आती है केवल किसान तो याद सरकारों को चुनाव के समय वोट लेने के समय पर आता है केवल सरकारें वोट बैंक की राजनीति करती है केवल किसानों को चुनाव के समय याद करती है अपना राजनीति का उल्लू सीधा कर कर किसानों को सरकार है भूल जाती है, , श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के हिस्से में संविधान की गाइडलाइन के हिसाब से अधिकार जो राजनेताओं को बड़े सीनियर पदों पर बैठे अधिकारियों को होता है कोई अधिकार आमजन को होता है केवल ठंडोरा राजनेता मंच के माध्यम से पीटते हैं जो अधिकार अधिकारियों को नहीं होता वह आमजन को होता है लोकतंत्र के हिस्से में संविधान की गाइडलाइन के हिसाब से लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ की जा रही है, , अगर लोकतंत्र के साथ एवं संविधान के नियमों के साथ कार्य खिलवाड़ और की गई तो मैं आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला जोशी मोहनी जी को अवगत कराकर पूरे भारतवर्ष में किसानों के लिए सनातन हिंन्दू संघ संपूर्ण भारत मैदान में उतरेगा और सरकारों को किसानों की ताकत का एहसास कराएगा,, किसानों के मसीहा कहने वाले किसानों को अन्नदाता का दर्जा देने वाले बड़े राजनेता मध्य प्रदेश की कौन सी गुफा में छुप गए हैं , , अब उन राजनेताओं को अब 24 उपचुनाव में किसान भाई याद आने लगेंगे राजनीतिक दल के राजनेताओं को फिर मंचों से किसानों का ढिंढोरा पीट गे,, मैं सभी किसान भाइयों से कहना चाहता हूं उन राजनेताओं को उनको हम किसान भाइयों की ताकत का एहसास करा दो उपचुनाव के माध्यम से आज मैं देखता हूं तो अगर किसान भाई अपनी आवाज को दमदार इसे प्रशासनिक अधिकारी के पास रखता है अपने न्याय की आवाज को तो अधिकारी उस पर मुकदमा दर्ज कर देती है और अधिकारी हमारे किसान भाई एवं गरीब मजदूरों से अभद्र भाषा से प्रयोग करते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज वह उनके सीनियर अधिकारी क्यों नहीं करते अब यह तानाशाही नहीं चलेगी, , हमारा सनातन हिंन्दू संगठन लांक डांउन खुल जाने के बाद संविधान के कानून एवं नियम जन-जन तक पहुंचाएंगे उनके अधिकार हम उनको बताएंगे हम सरकारों को और उन भ्रष्ट अधिकारियों को हम हमारे किसान भाइयों की ताकत दिखाएंगे
No comments:
Post a Comment