सभी 83 रिपोर्ट नेगेटिव, 10 मरीज़ स्वस्थ, अभी केवल 8 एक्टिव केस
शिवपुरी, 06 जून 2020/ जिले में अभी तक 18 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं और अभी 8 एक्टिव केस हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि शनिवार को सभी 83 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है और जो पॉजिटिव केस थे उनमें से दो और मरीज स्वस्थ होकर हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक 78 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और 1847 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 1708 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी संस्थागत क्वॉरेंटाइन में 11 लोगों को रखा गया है। सभी को सावधानी बरतते हुए बचाव की सलाह दी जा रही है ताकि पॉजिटिव केस की संख्या ना बढ़े।
No comments:
Post a Comment