4 जून 2020 संस्कार न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी शिवपुरी शहर में चार को रोना पॉजिटिव मिले शहर में मचा हड़कंप जिसकी आशंका नहीं थी वही हुआ दिनोंदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है
शिवपुरी खबर शिवपुरी शहर की शिवपुरी जिले में चार कोणों पॉजिटिव मिले जिससे शहर में भय का माहौल हो गया क्योंकि जब से लॉक टोन की पाबंदी हटी हैं जबसे जनता का हुजूम मार्केट में उमड़ पड़ा कहीं यह विस्फोट का रूप ना ले ले हमने पिछले अंक में भी छापा था लेकिन प्रशासन इसकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहा ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा जिससे कहीं शहर के लिए खतरनाक स्थिति ना बन जाए
दो व्यक्ति करेरा से पूर्व विधायक के गांव के और दो व्यक्ति शिवपुरी शहर के पॉजिटिव पाए गए हैं
No comments:
Post a Comment