शिवपुरी पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद
दिनांक 29.05.20 को फरियादी नरेंद्र श्रीवास्तव ने थाना रन्नौद आकर सूचना दी कि आरोपी देवेंद्र लोधी व हल्के जाटव निवासीगण ग्राम विजयपुरा द्वारा दिनांक 24-25.05.20 की रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर 20000 रू नगदी मोबाइल और आधार कार्ड लूट लिए एवं फरियादी को डराने के लिए, जिससे वो पुलिस में रिपोर्ट न करें उसे लोहे के गर्म पलटे से जांघों में जला दिया। सूचना पर से थाना रन्नौद में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 83/20 धारा 394 आईपीसी 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि उमेश उपाध्याय द्वारा लगातार आरोपियों की पतारसी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 04.06.20 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर आरोपी देवेंद्र पुत्र प्राण सिंह लोधी उम्र 31 साल और हल्के जाटव पुत्र पहलवान जाटव उम्र 24 साल निवासीगण विजयपुरा को सेसई तिराहे से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल, आधार कार्ड, एवं नगदी 15060 की विधिवत बरामद की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि उमेश उपाध्याय, एएसआई बृजमोहन सेलर, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह, आरक्षक केशव तिवारी, विकास चैधरी, अरविंद राजोरिया, राजवीर पवैया आरक्षक चालक आनंद लिटोरिया तथा साइबर सेल शिवपुरी से आरक्षक देवेंद्र सेन की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment