चोरी की बाइक समेत 3 चोरों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, June 3, 2020

चोरी की बाइक समेत 3 चोरों को दबोचा

प्रेस नोट         दिनांक 03.06.20

*शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की बाइक समेत 3 चोरों को दबोचा*
पुलिस कंट्रोल रूम जिला होशंगाबाद द्वारा सूचना दी गई कि एक आरोपी संदेही जिला होशंगाबाद के थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 334/20 धारा 379 आईपीसी में 150 सीसी पल्सर बाइक चोरी करके भागा है जिसकी आखरी लोकेशन चंदेरी के पास पता चली है। सूचना पर से थाना प्रभारी बामोरकला उनि. रामेंद्र सिंह चौहान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर से चंदेरी बामोरकला रोड पर चेकिंग लगवाई गई, चेकिंग के दौरान रात्रि में एक बिना नंबर की 150 सीसी पल्सर बाइक पर 3 लोग सवार होकर आते दिखे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने होशंगाबाद से आना एवं मुरैना तरफ किसी काम से जाना बताया, थाना प्रभारी बामोरकला द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक गाड़ी के चेसिस नंबर एवं इंजन नंबर लेकर जिला होशंगाबाद के थाना कोतवाली से की गई तो पता चला कि उक्त आरोपी संदेही ही है जो होशंगाबाद के थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 334/20 में उक्त बाईक को चोरी करके लाया है। थाना प्रभारी बामोरकला द्वारा तस्दीक होने पर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर नाम पते पूछे तो उन्होंने अपने नाम 1. सुरेश कुशवाह पुत्र रामदीन कुशवाह उम्र 29 वर्ष निवासी रून्द का पूरा थाना रिठौराकलां जिला मुरैना 2. कल्याण कुशवाह पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी रामसिंह का पूरा गाँव कलुआ थाना नूरवाद जिला मुरैना 3.दीपक अहिरवार पुत्र विष्णू प्रसाद अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी गाँव बुधवारा थाना बाबई जिला होशंगावाद का होना बताया, जिनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल 150 सीसी क्रमांक एमपी 47 एमके 9343 ब्लैक कलर, एक  एलसीडी सैमसंग कंपनी की स्टैंड सहित, एक बूस्टर जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला उनि. रामेंद्र सिंह चौहान, एएसआई कल्याण सिंह कुशवाहा, आरक्षक राधेश्याम , नंदकिशोर एवं धर्मेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment