बोर्ड परीक्षाएं शुरू, मंगलवार को 4 हजार 414 विद्यार्थी हुए शामिल - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 9, 2020

बोर्ड परीक्षाएं शुरू, मंगलवार को 4 हजार 414 विद्यार्थी हुए शामिल

बोर्ड परीक्षाएं शुरू, मंगलवार को 4 हजार 414 विद्यार्थी हुए शामिल
शिवपुरी, 09 जून 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं। लेकिन 9 जून से शेष बची परीक्षाएं पुनः आयोजित की जा रही हैं। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही हैं। जिसमे प्रथम पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए केन्द्रों की संख्या भी बड़ा दी गयी है। 
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 9 जून को जिले में कुल 4 हजार 414 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन केमेस्ट्री और भूगोल विषय का पेपर आयोजित हुआ। प्रथम पाली में रसायन विज्ञान में 3 हजार 485 और द्वितीय पाली में भूगोल में 929 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया और 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स एक घंटे पहले पहुंचे जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कक्षों को सेनेटाइज किया गया था ताकि संक्रमण का खतरा कम हो।
समाचार क्रमांक 76/2020   ---00 13 दिसम्बर, 2020 तक जमा कराना होगा।

No comments:

Post a Comment