शहर की व्यवस्थाओं को लेकर गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 15, 2020

शहर की व्यवस्थाओं को लेकर गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा

शहर की व्यवस्थाओं को लेकर गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा
शिवपुरी, 15 मई 2020/ 
लॉक डाउन के चलते जिले की परिस्थितियों के अनुसार बाजार खोलने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में 2 दिन पहले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई और शुक्रवार को भी शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक रखी गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि अभी 17 मई तक पुरानी व्यवस्था को ही रखा जाएगा। जिसके तहत एक दिन छोड़कर दुकान खोली जा रही है और 10 से 5 का समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था भी की जा रही है कि रेड जोन से आने वाले लोगों की भी सेंपलिंग की जाएगी। जिले में क्षमता के अनुसार प्रतिदिन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से कहा कि दुकानों पर जिस प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं सभी उसका पालन करें। दुकानों पर मास्क रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान दें। उन्होंने शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री के.के.पटेरिया को यह निर्देश दिए हैं कि सड़क पर ठेले ना लगाए जाएं। ठेले वालों को वार्डवार जाकर सब्जी फल विक्रय करना है। इसकी निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। मार्केट में प्रतिदिन निर्धारित समय पर कचरा गाड़ी भेजें।

No comments:

Post a Comment