शिवपुरी में कोरोना अवेरनेस पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 23, 2020

शिवपुरी में कोरोना अवेरनेस पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 

🎁🎁🎁

23 मई 2020 संस्कार न्यूज़
 पवन भार्गव

10 जून से पहले तक ऑनलाइन फॉर्म लिए जा रहे हैं इसकी एंट्री फीस ₹200 रखी गई है कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा जून मैं जब भी प्रशासन द्वारा कार्यक्रम करने के लिए मंजूरी मिल जाएगी उसी अनुसार प्रोग्राम करने की तारीख फिक्स  कर दी जाएगी 

*शिवपुरी* । कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और कोरोना अवेयरनेस बढ़ाने के लिए  *Ekta Sharma and Ramnaresh Amar *ओमकार इवेंट & सर्विसेज* द्वारा *ड्राइंग व पेंटिंग कम्पटीशन एंड प्रदर्शनी (Exhibition)* का आयोजन किया जा रहा है। इस मे  सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को ड्राइंग/ पेंटिंग कम्पटीशन में शामिल होने का अवसर मिल रहा है।

प्रतिभागी कोरोना वारियर्स के योगदान, कोरोना का प्राकृति पर प्रभाव, कोरोना से बचाव आदि। विषयो पर ड्रॉइंग/ पेंटिंग बना सकते है। अपने इच्छा अनुसार  भी विषय का चयन कर सकते है।
 
*लगेगी चित्रकला प्रदर्शनी (Exhibition)*

सभी चयनित प्रतिभागियों की पेंटिंग कृतियों (Design)  की प्रदर्शनी (Exhibition) 
लगेगी। जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में शहर के प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, सामाजिक , राजनीतिक व्यक्तियो की टीम द्वारा टॉप-20 पेंटिंग का  चयन कर आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र  दिए जाएंगे।
🌹🌹🌹👍🏻🌹🌹🌹
*OK Events* presented by
   *Drawing Art.             Competition & Exhibition*🌹🌹🌹👍🏻🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧚🏼‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️🧜🏻‍♀️
🧞‍♂️🧞‍♂️🧞‍♂️🧞‍♂️🧞‍♀️🧞‍♂️🧞‍♀️🧞‍♀️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *Win Gift and Prize*
🌹🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment