22 मई 2020 संस्कार न्यूज़
नगर परिषद नरवर द्वारा दी जा रही है फर्जी रसीद
शिवपुरी खबर नरवर से देखने को मिल रही है चलानी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने की मनमानी दुकानदारों की गाड़ियों को उन्हीं के दुकान के आगे से उठाकर की चालानी कार्रवाई दुकानदार अपनी दुकान पर बैठकर खाना खा रहे हैं और उनकी मास्क ना पहने की की चालानी कार्रवाई प्रशासन का यह रवैया जनता को पसंद नहीं आया और दुकानदारों में काफी रोष है इस तरह की चलानी कार्रवाई क्यों की जा रही है इसके पीछे की वजह है क्या इसे क्या अवैध वसूली कहें या कुछ और
कर्यालय नगर परिषद नरवर की है चालानी कार्रवाई की रसीद अब यह फर्जी है या असली है इसे क्या कहेंगे है इस तरह से दुकानदारों में बहुत रोष है इसे वह है अवैध वसूली करार दे रहे हैं
इस रसीद पर नाही नगर परिषद की सील है चालानी कार्रवाई में रसिया थमाई जा रही
यह रसीद दुकानदार की गाड़ी की चालानी कार्रवाई की है दुकानदार की गाड़ी अपने दुकान के आगे रखी हुई गाड़ी का किया चालान
दुकान संचालक जयप्रकाश का कहना है कि मेरी गाड़ी मेरी दुकान के आगे रखी हुई थी वहां पर आकर मैडम ने मेरी गाड़ी का चालान काट दिया आखिर ऐसा क्या मेरा दोष था जिससे चालानी कार्रवाई की है प्रशासन का इस तरह का व्यवहार दुकानदारों को समझ से परे हो रहा है आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है इसकी वजह क्या है
No comments:
Post a Comment