नरवर में प्रशासन द्वारा की जा रही है अवैध वसूली दुकानदारों में काफी रोष - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 22, 2020

नरवर में प्रशासन द्वारा की जा रही है अवैध वसूली दुकानदारों में काफी रोष

 22 मई 2020 संस्कार न्यूज़

नगर परिषद नरवर द्वारा दी जा रही है फर्जी रसीद

शिवपुरी खबर नरवर से देखने को मिल रही है चलानी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने की मनमानी दुकानदारों की गाड़ियों को उन्हीं के दुकान के आगे से उठाकर की चालानी कार्रवाई दुकानदार अपनी दुकान पर बैठकर खाना खा रहे हैं और उनकी मास्क ना पहने की की चालानी कार्रवाई प्रशासन का यह रवैया जनता को पसंद नहीं आया और दुकानदारों में काफी रोष है इस तरह की चलानी कार्रवाई क्यों की जा रही है इसके पीछे की वजह है क्या इसे क्या अवैध वसूली कहें या कुछ और कर्यालय नगर परिषद नरवर की है चालानी कार्रवाई की रसीद अब यह फर्जी है या असली  है इसे क्या कहेंगे है इस तरह से दुकानदारों में बहुत रोष है इसे वह है अवैध वसूली करार दे रहे हैं
इस रसीद पर नाही नगर परिषद की सील है चालानी कार्रवाई में रसिया थमाई जा रही यह रसीद दुकानदार की गाड़ी की चालानी कार्रवाई की है दुकानदार की गाड़ी अपने दुकान के आगे रखी हुई गाड़ी का किया चालान
 दुकान संचालक जयप्रकाश का कहना है कि मेरी गाड़ी मेरी दुकान के आगे रखी हुई थी वहां पर आकर मैडम ने मेरी गाड़ी का चालान काट दिया आखिर ऐसा क्या मेरा दोष था जिससे चालानी कार्रवाई की है प्रशासन का इस तरह का व्यवहार दुकानदारों को समझ से परे हो रहा है आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है इसकी वजह क्या है

No comments:

Post a Comment