विधिक सहायता हेल्प डेस्क ने श्रमिक परिवारों को वितरित किए भोजन पैकेट
शिवपुरी, 20 मई 2020/ कोविड-19 लोक डाउन के चलते भारी संख्या में मजदूर गृह राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा ऐसे मजदूरों को मूलभूत आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु जिले से होकर जाने वाले प्रमुख राजमार्गों पर विधिक सहायता हेल्प डेस्क लगाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम कुल पांच दिन चलाये जाएगें। 
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमुख राजमार्गों पर विधिक सहायता हेल्प डेस्क के माध्यम से बुधवार को पटैलचौक पडौरा शिवपुरी-झांसी एवं शिवपुरी-कोटा लिंक पर पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को 150 भोजन पैकेट एवं 240 पानी पाउच वितरित किया।
इस मौके पर अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रमोद कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय रामावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री पवन कुमार शंखवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोलारस श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस प्रशासन एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने बताया कि यह मजदूर सड़क मार्ग के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों जैसे भोजन, पेयजल, यातायात इत्यादि का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त जिला प्राधिकरणों के साथ-साथ जिला शिवपुरी को प्राप्त निर्देशों के तहत अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला हाइवे पर ऐसे पलायनकर्ता मजदूरों को जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे कि पानी, मास्क, गलब्स, चप्पल, भोज्य सामग्री जो कि यात्रा के दौरान आवगमन में सुविधाजनक हो उपलब्ध करवाई जाए। जिससे उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।
Wednesday, May 20, 2020
 
विधिक सहायता हेल्प डेस्क ने श्रमिक परिवारों को वितरित किए भोजन पैकेट
Tags
# शिवपुरी
 
      
Share This 
 
About the Sanskar news 
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव 
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
 
 
 
   
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment