सभी शिक्षक "ALOHA" कोर्स के प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराएं - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 20, 2020

सभी शिक्षक "ALOHA" कोर्स के प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराएं

सभी शिक्षक "ALOHA" कोर्स के प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराएं
शिवपुरी, 20 मई 2020/ राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा खुशहाल एवं परिपूर्ण जीवन जीने के लिए क्या आवश्यक है। इस विषय पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किए गए अध्ययन के आधार पर  ALOHA (A Life of happiness and fulfillent) कोर्स विकसित किया गया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी शिक्षकों, प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग अधिकारी प्रशिक्षण हेतु 25 मई 2020 तक पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। 
लोक शिक्षण संस्थान भोपाल से जारी आदेश के तहत सुखी एवं सम्पन्न जीवन के निर्धारक क्या है, यह निश्चित रूप से बड़ा सवाल है। हम सभी के खुशी के बारे में अपने-अपने सिद्धांत है। पिछले डेढ़ दशक में वैज्ञानिकों ने इस विषय पर बहुत कार्य किया है।
कोविद्ध-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल जिले के विद्यालयों से 200 शिक्षक एवं राजगढ़ जिले के विद्यालयों से 100 शिक्षक राज्य आनंद संस्थान द्वारा विकसित उक्त ऑनलाईन कोर्स में पंजीयन कर प्रशिक्षणरत है। प्रशिक्षण के एक सप्ताह उपरांत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फीड-बैक में यह अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण अत्यंत आनंदायी एवं जीवन के लिये इन परिस्थितियों में अत्यंत उपयोगी है। इस प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं प्रभावशीलता को देखते हुए इसे प्रदेश के समस्त शिक्षकों, प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिया जाना है। सर्व संबंधित 25 मई तक राज्य आनंद संस्थान की वैबसाइट http://xeoni.com/happiness पर पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। यह प्रशिक्षण निःशुल्क है, यदि कोई प्रशिक्षणार्थी इसका प्रमाण पत्र चाहता है तो पाँच सौ रूपये शुल्क आनंद संस्थान को आॅन-लाईन भुगतान कर प्राप्त कर सका है।

1 comment:


  1. Really its a Amezing Contetnt
    Sarkariexam or
    Rojgar result
    is a job portal which give all the latest information about latest rojgar result ,sarkari result.

    ReplyDelete