सनातन हिंन्दू संघ से मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए करन कुमार बब्बू पाठक जी - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, May 5, 2020

सनातन हिंन्दू संघ से मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए करन कुमार बब्बू पाठक जी

*सनातन हिंन्दू संघ से मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए करन कुमार बब्बू पाठक जी*
संस्कार न्यूज़_नई दिल्ली 05/05/2020
सनातन हिंन्दू संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी के दिशा निर्देश अनुसार एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मानसी एकबोटे,, राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी पवन भार्गव, , राष्ट्रीय सचिव एवं सहायक प्रभारी गौरव शर्मा जी, , राष्ट्रीय प्रभारी भवानी शंकर शर्मा जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से, , श्री करन कुमार बब्बू पाठक जी नौगांव जिला छतरपुर वालों को सनातन हिंन्दू संघ से मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया,, सनातन हिंन्दू संघ के लिए पूर्ण विश्वास है कि, , करन बब्बू पाठक जी अपनी जिम्मेदारी पर खरे उत्तर आएंगे एवं जन सेवा में तत्पर खड़े रहेंगे यह राष्ट्रीय की कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि करन कुमार बब्बू पाठक जी को हमें आप पर पूर्ण विश्वास है कि हमारी संस्कृति की महानता अखंडता को जन-जन तक पहुंचाएंगे आप हमारी संस्कृति के महान विचारों को जन-जन तक पहुंचा ही एकता और अखंडता का दीप जलाएंगे,, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी देने के उपरांत उनको बताया गया कि हमारे सनातनी हिंन्दू सूर्य वीरों के मार्गदर्शन पर चलना हमारे लिए महत्वपूर्ण हमारा परम लक्ष्य और परम उद्देश्य है जैसे हमारी शूरवीर महाराणा प्रताप शिवाजी महाराज मंगल पांडे तात्या टोपे महारानी लक्ष्मी बाई जैसे वीर पुरुषों के मार्गदर्शन पर चलकर हमें एकता और अखंडता का दीप जलाना है संस्कृति के महान संस्कारों को जन-जन तक पहुंचाना है हमारा परम उद्देश्य, , राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सूचित किया गया कि हम सभी सनातनी हिंन्दू हैं ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र यह तो हमारे कार्य के उपरांत वर्ण व्यवस्था है, , हम सब एक माता-पिता की संतान हैं, , जिसने हम लोगों में  फूट डाली है ऐसे अत्याचारी और को कर्मियों का हमें करना सर्वनाश हमें एकता और अखंडता का दीप जलाना है, , सभी धर्मों में होती हैं वर्ण व्यवस्था , , कुछ चंद लोगों ने सनातन हिंन्दू धर्म में वर्ण व्यवस्था में फूट पड़ी है ऐसी फूट पढ़ने वालों को हमें सबक सिखाना है ऐसे अत्याचारों को कर्मियों का सर्वनाश करना है,, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हमारा सनातन हिंन्दू संघ का मुख्य देश धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा भारतीय संविधान का विधिवत पालन करना हमारे भारत देश को हिंन्दू राष्ट्र घोषित करना यही हमारा परम उद्देश्य परम लक्ष्य है,, 
____________________________
 करन कुमार बब्बू पाठक जी नौगांव जिला छतरपुर वालों को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाइयां दी एवं उनके जीवन की मंगल कामनाएं की प्रभु श्री राम की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
बधाइयां देने वाले__ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी,,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानसी एकबोटे औरंगाबाद महाराष्ट्र,,राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी पवन भार्गव शिवपुरी मध्यप्रदेश,,राष्ट्रीय सचिव एवं सहायक प्रभारी गौरव शर्मा बामौर शिवपुरी मध्यप्रदेश,,राष्ट्रीय प्रभारी भवानी शंकर शर्मा रायपुर छत्तीसगढ़,,राष्ट्रीय प्रवक्ता वैभव एकबोटे औरंगाबाद महाराष्ट्र,,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आभा शर्मा जी रायपुर छत्तीसगढ़,,राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार अनुशासन प्रभारी आनंदसागरसिंह वाराणसी उत्तर प्रदेश,,राष्ट्रीय अनुशासन सह प्रभारी श्रीमती अर्पिता मुंजे नागपुर महाराष्ट्र,, करन कुमार बब्बू पाठक जी को मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सभी ने बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं दी उज्जवल भविष्य की कामनाएं की प्रभु श्री राम की बाबा महाकाल की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
____________________________
कोरोना हारेगा,,,,,,,,,,प्रभु श्री राम की कृपा से भारत मेरा जीतेगा

No comments:

Post a Comment