नौ लोगो को पुलिस ने जुआ खेलते गिरप्तार14750 रुपये व एक तास की गड्डी बरामददिनारा पुलिस की सराहनीय कार्यवाही जुआ में एक पत्रकार का भतीजा भी शामिल - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 4, 2020

नौ लोगो को पुलिस ने जुआ खेलते गिरप्तार14750 रुपये व एक तास की गड्डी बरामददिनारा पुलिस की सराहनीय कार्यवाही जुआ में एक पत्रकार का भतीजा भी शामिल

नौ लोगो को पुलिस ने जुआ खेलते गिरप्तार

14750 रुपये व एक तास की गड्डी बरामद

दिनारा पुलिस की सराहनीय कार्यवाही 

जुआ में एक पत्रकार का भतीजा भी शामिल 
शिवपुरी,दिनारा
दिनारा पुलिस ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे के लगभग 9 लोगो को जुआ खेलते गिरप्तार किया गया बताया जा रहा है कि ये सभी नवयुवक है जिन्हें जुआ की लत से छुटकारा दिलाने में ये कार्यवाही महत्त्वपूर्ण होगी सूचना पर गिरप्तार कर कार्यवाही की जिसमे सबसे ज्यादा रुपये भोले पुत्र रामगोपाल रूसिया से 11 हजार रुपये बरामद किए बताया जा रहा कि इसमें एक व्यक्ति पत्रकार का भतीजा शामिल है जो आय दिन जुआ खिलाने के काम करता है
जुआ खलने वालो में मोनू पुत्र उमेश यादव,चंदन पुत्र मोहन योगी,उमेश पुत्र ,सोनू पुत्र राकेश गुप्ता, रैना पुत्र दयकिशोर खटीक,बृजेश पुत्र करन यादव,भोले पुत्र रामगोपाल रूसिया  मोहन सिंह यादव,  को जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जिन लोगो को पकड़ा उसमे एक युवक भोले रूसिया का चाचा  पत्रकार है जो लगातार पुलिस से नजदीकियां बनाकर चलता है और पुलिस का खास बना रहता है वही भतीजे इस प्रकार के कार्यो को अंजाम देते है
द संस्कार न्यूज

No comments:

Post a Comment