कृषि उद्यमिता में व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 18, 2020

कृषि उद्यमिता में व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित


कृषि उद्यमिता में व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
शिवपुरी, 18 मई 2020/ राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद में 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय कृषि उद्यमिता व्यवसायिक प्रशिक्षण भोपाल में किया जाना प्रस्तावित है। कृषि विषय से हायरसेकेण्डरी एवं बीएससी उत्तीर्ण युवा प्रशिक्षण हेतु आवेदन की 06 जून 2020 तक कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
सेडमैप मैनेज एनटीआई के नोडल अधिकारी श्री शरद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग, पाॅली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री सहित 32 चिन्हित गतिविधियों में स्टार्ट अप हेतु अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नियमानुसार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। बी.एस.सी (कृषि/वनस्पति विज्ञान/प्राणिविज्ञान/रसायन विज्ञान) अथवा कृषि विषय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल से दूरभाष क्रमांक 07552575256 अथवा मोबाईल नम्बर 9893663843 पर कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे शाम 05ः30 तक संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment