आईटीआई शिवपुरी में प्रवेश हेतु 31 मई तक करें आवेदन - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

आईटीआई शिवपुरी में प्रवेश हेतु 31 मई तक करें आवेदन

 आईटीआई शिवपुरी में प्रवेश हेतु 31 मई तक करें आवेदन



शिवपुरी, 14 मई 2025/नवीन प्रवेश सत्र 2025-26 में शासकीय आईटीआई शिवपुरी जिले मे संचालित एनसीवीटी एवं एससीवीटी के व्यवसायो में प्रवेश लेने हेतु प्रक्रिया 2 मई से 31 मई तक प्रारंभ हो गई है।  

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था के प्रार्चाय नीरज गुप्‍ता ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रो से WWW.DSD.MP.GOV.IN पर 2 मई से 31 मई तक अपना आवेदन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते है। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी WWW.DSD.MP.GOV.IN पर उपलब्ध है। शासकीय आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी मे उपस्थित होकर कार्यालीन समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment