शिवपुरी जिले में सुरक्षा सैनिक भर्ती, शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं का चयन - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

शिवपुरी जिले में सुरक्षा सैनिक भर्ती, शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं का चयन

शिवपुरी जिले में सुरक्षा सैनिक भर्ती, शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं का चयन

जिला रोजगार कर्यालय भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005  के तहत एवं ग्लोबल स्किल इण्डिया डवलवमेंट के द्वारा ग्रामीण एवंं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं  सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर   की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन बुधवार को जनपद खानियाधाना व पिछोर के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय शिवपुरी में किया गया, जिसमें 38 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
 भर्ती अधिकारी सुरेंद्र पोटर के माप दंड के अनुसार 16 युवाओं का चयन किया गया।
गुरुवार 15 मई को जनपद पंचायत करैरा व नरवर के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय शिवपुरी में ओर 16 मई को जनपद पंचायत पोहरी  व शिवपुरी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय शिवपुरी में भर्ती परीक्षा का अयोजन किया जाएगा।बेरोजगार इच्छुक युवा सुरक्षा भारती कैंप में भाग ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment