15 Apr 2020 06:39 PM

मालाएं पहनाईं तो खुशी से आंखें भी नम हो गईं
अस्पताल से रवानगी के दौरान स्टाफ के लोगों ने जब मालाएं पहनाईं तो खुशी से समीर की आंखें भी नम हो गईं। रुंधे कंठ से समीर ने केवल इतना ही कहा कि उसने सिर्फ सुना था कि डॉक्टर भगवान होते हैं, लेकिन उपचार की इस अवधि में उसने ये महसूस भी कर लिया कि वास्तव में इस धरती पर डॉक्टर भगवान का ही रूप हैं। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ के चेहरे पर भी खुशी छलक रही थी।
अस्पताल में व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी
विशेष वाहन से अपने घर खनियाधाना रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में समीर ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी हैं। समीर ने कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी राजेश चंदेल, सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा व सिविल सर्जन सहित इन 21 दिनों में उसका उपचार करने वाले नर्स, वार्ड ब्याय व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।
शिवपुरी अब कोरोना मुक्त हुआ
No comments:
Post a Comment