शिवपुरी, 15 अप्रैल 2020/ रबी उपार्जन के तहत गेहूँ ,चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। जिले में गेहूँ खरीदी के लिए 70 केंद्र बनाए गए हैं। और प्रत्येक दिन छः किसानो को एसएमएस एनआईसी भोपाल के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी किसानो से अपील की है एसएमएस प्राप्त होने पर उल्लेखित तिथि को ही उपार्जन केन्द्र पर फसल लेकर आए। ताकि नियमानुसार तुलाई कार्य उपार्जन केन्द्रों पर सम्पादित हो सकें। बिना एसएमएस सूचना के फसल विक्रय के लिए किसान उपार्जन केन्द्रों पर नहीं आएं। बिना एसएमएस प्राप्ति के केन्द्रों पर तुलाई संबंधी कार्य नही किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि उपार्जन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करें और मास्क का उपयोग करें। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किसानों, अधिकारियों और कर्मचारियों से उपार्जन कार्य के दौरान पूर्ण सावधानी बरतने के लिये कहा गया है।
द संस्कार न्यूज
वीरेन्द्र वर्मा
No comments:
Post a Comment