हार्वेस्टर मालिक किसानों से गेहूं फसल कटाई की अधिक दर प्राप्त नही करें-कलेक्टर बाजिव गेहूँ फसल की कटाई की दरें विगत वर्ष की भांति प्राप्त की जावें, कोरोना वायरस के मद्देनजर हार्वेस्टर संचालकों से की अपील - The Sanskar News

Breaking

Monday, April 6, 2020

हार्वेस्टर मालिक किसानों से गेहूं फसल कटाई की अधिक दर प्राप्त नही करें-कलेक्टर बाजिव गेहूँ फसल की कटाई की दरें विगत वर्ष की भांति प्राप्त की जावें, कोरोना वायरस के मद्देनजर हार्वेस्टर संचालकों से की अपील

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि जिलें में कोरोना वायरस संक्रमण की दिश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के दौरान किसानों की पकी गेहूँ फसल की कटाई जिलें में शुरू हो गई है। जिसके मद्देनजर हार्वेस्टर संचालक विगत वर्ष की भाति फसल कटाई की राशि किसानो से प्राप्त करें। साथ ही किसी ही हालत में अधिक राशि नही ली जावे। वे आज एनआईसी श्योपुर में आयोजित अधिकारियों की बैठक में चर्चा कर रही थी।
   बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, सीएमओ नगरपालिका श्री आन्नद शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि हार्वेस्टर मालिक किसानों की गेहूँ फसल कटाई प्रतिघंटा के मान से पिछले वर्ष की भांति प्राप्त की जावे। इस वर्ष अधिक दर पर कटाई नही की जावे। बल्कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में लागू लॉकडाउन को ध्यान मे रखते हुए विगत वर्ष की दर पर ही किसानो के गेहूँ काटे जावे। उन्होने कहा कि हार्वेस्टर से किसानो की गेहूँ फसल कटाने पर कोई भी रोक नही है। इसलिए हार्वेस्टर संचालक किसानो के विगत वर्ष की दर पर ही गेहूँ काटें। उन्होने कहा कि अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर की अध्यक्षता में हार्वेस्टर मालिको की बैठक 06 अप्रैल 2020 को बुलाई जावे। जिसमें अधिक दर नही लेने के लिए भी हार्वेस्टर संचालको को समझाइश दी जावे। कलेक्टर ने हार्वेस्टर संचालको से अपील की है कि लॉकडाउन के मद्देनजर किसानो की गेहूँ फसल कटाई की दर विगत वर्ष की भांति प्राप्त की जावे।
   उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बैठक के बताया कि जिले में किसानो द्वारा 95 हजार हेक्टयर में गेहूँ की फसल बोई है। यह फसल पक चुकी है। साथ ही 35-40 प्रतिशत कटाई हो चुकी है। शेष फसल कटना बाकी है।   

क्रोप कंटिग की रिपोर्ट नियमित भिजवाने के निर्देश

   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एनआईसी में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को 02 हजार रूपयें प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत किसानो के खातें में राशि पहुचाई जावे। उन्होने कहा कि जिले के एसडीएम क्रोप कटिंग की नियमित रूप से जानकारी कलेक्टर कार्यालय श्योपुर को भिजवायें। साथ ही ऐेसे पटवारी जो क्रोपकटिंग के कार्य में रूचि नही ले रहे है। उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

बैंको में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था अपनाई जावें-कलेक्टर

   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक में बताया कि प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ बैंको में नागरिको द्वारा अधिक संख्या में पहुचकर राशि प्राप्त करनें के प्रयास किये जा रहे है। इस सुविधा के मद्देनजर कोरोना वायरस की दिशा में लागू लॉकडाउन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। साथ ही बैंको में आने वाले ग्राहकों के साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। साथ ही सेनेटाईजर का भी उपयोग किया जावे। ग्राहक बैंक में मास्क लगाकर आयें। इस व्यवस्था को भी कारगर बनाया जावे।
   कलेक्टर ने कहा कि एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक लॉकडाउन की व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में सभी बैंको पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करावे। साथ ही साबुन से हाथ धोने, सेनेटाईजर और मास्क पहनकर आने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सीएमएचओ के माध्यम से स्वास्थ्य बुलेटिन प्रतिदिन जारी किया जावें

   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एनआईसी श्योपुर पर आयोजित विभागीय अधिकरियो की बैठक में सीएमएचओ डॉ एआर करोरिया को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निंरतर प्रयास किये जा रहे है। इसलिए स्वास्थ्य बुलेटिन प्रदेश के अन्य जिलों की भांति श्योपुर जिले का भी प्रतिदिन जारी किया जावे। जिससे आमलोगो को कोरोना वायरस की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लॉकडाउन के दौरान दवाई, मास्क एवं अन्य व्यवस्थाओ के लिए जो भी आवश्यकता हों। उसकी रिक्वायरमेंट की दिशा में सीएमएचओ डॉ करोरिया आदेश जारी करें। साथ ही इस दिशा मे कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को डेली जानकारी भेजी जावे। इसके अलावा पीआरओ श्योपुर को भी प्रचार-प्रसार के लिए समय पर बुलेटिन की जानकारी से अवगत कराया जावे।

प्रशासन द्वारा निर्धारित वार्डवार सब्जी ठेला की व्यवस्था को प्रभावी बनावे

   कलेक्टर श्री प्रतिभा पाल ने एनआईसी श्योपुर पर आयोजित विभागीय अधिकरियों की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन जारी है। जिसके तहत श्योपुर शहर को चार सेंक्टरो में बाटा गया है। साथ ही नागरिको की सुविधा के लिए सब्जी ठेला वार्डवार लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था को सीएमओ नगरपालिका श्री आनन्द शर्मा प्रभावी बनावे। साथ ही पूर्व में लगने वाली सब्जीमंडी परम्परा पर पूर्णतः विराम लगाया जावे। इसी प्रकार जिस वार्ड में सब्जी विक्रेता ठेला को नामांकित किया है। वह ठेला विक्रेता उसी वार्ड में सब्जी विक्रय करें। दूसरे वार्ड में सब्जी विक्रय करने वाले ठेले वाले पर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

गरीबो को प्रदान किये जा रहे फूड पैकेट की व्यवस्था को सुधारें के निर्देश

   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एनआईसी श्योपुर पर आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी फूड पैकेट वितरण श्री ओपी पाण्डेय को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गरीबो को प्रदान किये जा रहें फूड पैकेट की व्यवस्था को सुधारा जावें। जिसके अंतर्गत सूखा एवं गीला पैकेट गरीबो को प्रतिदिन बाटा जावे। उन्होने कहा कि इस दिशा में समय-समय पर बिल लगाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे। साथ ही कार्य की माॅनीटरिंग अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर द्वारा सुनिश्चित की जावे।

गेहूँ उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एनआईसी श्योपुर पर आयोजित अधिकारियों की बैठक मे बताया कि आयुक्त सहकारिता एवं पजीयंक सहकारी संस्थाएं मप्र भोपाल द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। प्रदेश की भांति जिले में भी कोरोना वायरस कोविड-19 24 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन जारी है। आगामी आदेश आने तक जिले के सभी उपार्जन केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा उपार्जन में लगने वाली सामग्री से संबंधित सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जावे।

No comments:

Post a Comment