कोरोना महामारी से बचाव के लिए कृषकों के लिए सलाह
शिवपुरी, 19 अप्रैल 2020/ कृषकों को सामायिक कृषि एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें किसान भाई कोरोना महामारी से बचाव के लिए उचित सामाजिक दूरी, मास्क अथवा गमछा का प्रयोग एवं हाथों व कृषि यंत्रों को साबुन के पानी से सैनिटाइज करते रहे एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन जरूर करें।
कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी ने बताया कि किसान भाई खाली खेतों में नरवाई ना जलाएं भूसा तैयार कराएं। खाली खेतों में मृदा परीक्षण हेतु नमूने ले सकते हैं। आगामी खरीफ 2020 को ध्यान में रखते हुए बीजों की स्पाइरल सेपरेटर अथवा चलने से सफाई तथा घरेलू स्तर पर 100 घनों को दो-तीन जगह पर उगाकर बीज अंकुरण स्तर जान लें। मृदा एवं जल संरक्षण के लिए समतलीकरण, मेड़बंदी, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई आदि कार्यों को कर सकते हैं। कृषि उत्पादों के उपार्जन के लिए शासन द्वारा अधिकृत व्यवस्था जैसे मंडी, किसान संदेश अनुरूप ही कार्य करें। खरीफ 2020 की कार्य योजना के लिए संसाधन एवं तकनीकी अनुरूप फसलों उद्यानिकी के लिए योजना बनाएं।
Sunday, April 19, 2020

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कृषकों के लिए सलाह
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment