संपूर्ण प्रदेश में मादिरा एवं भांग दुकानों का संचालन 3 मई तक बंद रहेगा - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 19, 2020

संपूर्ण प्रदेश में मादिरा एवं भांग दुकानों का संचालन 3 मई तक बंद रहेगा

संपूर्ण प्रदेश में मादिरा एवं भांग दुकानों का संचालन 3 मई तक बंद रहेगा
शिवपुरी, 19 अप्रैल 2020/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण तथा बचाव के प्रयासों के तहत 03 मई 2020 तक संपूर्ण प्रदेश में लाॅकडाउन रहने से मदिरा एवं भांग दुकानों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए है। सभी लायसेंसधारी आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

No comments:

Post a Comment