शिवपुरी पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन के सहयोग से कोराना के संबंध में दिशा निर्देश एवं इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 19, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन के सहयोग से कोराना के संबंध में दिशा निर्देश एवं इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है

प्रेस-नोट दिनांक 19.04.2020

*शिवपुरी पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन के सहयोग से कोराना के संबंध में दिशा निर्देश एवं इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है।*

*गीतों के माध्यम से भी लोगों को किया जा रहा है जागरूक*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में माधव चैक पर लोगों को जागरूक करने हेतु ब्राडकास्ट सिस्टम लगाया गया है जिसका संचालन उनि. दीप्ति तोमर द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन पुलिस-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आकर जनता को प्रशासन द्वारा जारी किये गये नियमों के साथ-साथ लोगों को सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोने एवं कोरोना से संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों एवं बचाव की जानकारी प्रसारित की जा रही है इसके साथ ही गीतों के माध्यम से भी लोगों के कोरानो के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज दिनांक को एडीएम शिवपुरी श्री रंजीत सिंह बालोदिया द्वारा लोगों को कृषि उपार्जन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी एवं मण्डियों में सोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के बताया। इससे पूर्व सीएचएमओ शिवपुरी डॉक्टर श्री एल शर्मा एवं नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. सिरोठिया ने लोगों को कोरोना से बचाव के दो गोल्डन रूल बार-बार हाथ धोना एवं सोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के बारे में तथा जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा द्वारा प्रशासन द्वारा जारी किये गये नियमों के बारे में बताया था।

No comments:

Post a Comment