आखिर कब तक विक्रय होती रहेगी अवैध शराब ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन तक सभी शराब की दुकाने बंद करने के आदेश के बावजूद भी शिवपुरी शहर के अलावा गांव-गांव में  अवैध शराब बेची जा रही है ।

सिरसौद पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही 

शिवपुरी।  सिरसौद थाना पुलिस ने आज अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है  सिरसौद पुलिस कि कहना है  कि आज गस्त के दौरान टोंगरा गांव में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुश्यारा में विजय गोस्वामी नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है  सूचना मिलते ही  आरोपी विजय गोस्वामी पुत्र बद्री गोस्वामी उम्र 52 साल को एक कार्टून अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है  तथा आबकारी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।