शिवपुरी = बदरवास ग्राम पंचायत बामौर में बांटे गए माक्स बामौर के ग्रामीणों ने जताया प्रधानमंत्री पर विश्वास - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 3, 2020

शिवपुरी = बदरवास ग्राम पंचायत बामौर में बांटे गए माक्स बामौर के ग्रामीणों ने जताया प्रधानमंत्री पर विश्वास


संस्कार न्यूज़ 
3 अप्रैल 2020
शिवपुरी _: शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में आज पंचायत सचिव राधे चरण शर्मा एवं पंचायत सहायक सचिव दिनेश धाकड़ एवं गौरव शर्मा बामौर एवं अमित यादव बामौर द्वारा ग्रामीणों को माक्स वितरित किए गए सभी ग्रामीणों को लॉक डाउन के बारे में सूचनाएं दी हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए सभी को सूचनाएं दी पहुंची एवं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा समझाया गया कि 5 अप्रैल को घर के दरवाजे पर दिया टॉर्च एवं मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएं रात 9:00 बजे सभी चीजों को ग्रामीणों को राधे चरण शर्मा दिनेश धाकड़ गौरव शर्मा अमित यादव द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देश का सभी पालन राधे चरण शर्मा दिनेश धाकड़ गौरव शर्मा अमित यादव द्वारा ग्रामीणों को विश्वास जताया कि कोरोना हारेगा भारत हमारा जीतेगा ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि बामौर ग्राम पंचायत में लॉक डाउन चलते हुई कुछ ग्रामीण लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे जुआ एवं ताश खेल रहे 10 से 15 की जमात लगा कर बैठते हैं और कोई भी ग्रामीण का सज्जन व्यक्ति उनसे बात करता है तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही बरती जा रही है हमारे ग्राम में अभी तक कोई प्रशासन का व्यक्ति नहीं आया ग्रामीणों द्वारा कहा गया है कि हम सेंटर गवर्नमेंट से नम्र निवेदन करते हैं कि बामौर ग्राम पंचायत में प्रशासन को भेजकर अपराधियों पर ठोस ठोस कार्रवाई करनी चाहिए सभी ग्रामीणों ने जय हिंद जय भारत वंदे मातरम के नारे लगाए

No comments:

Post a Comment