देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2301 हुई, अब तक 56 लोगों की मौत
न्यूज दिल्ली Updated Fri, 03 Apr 2020 12:20 PM IST

भारत में कोरोना वायरस - फोटो : PTI
खास बातें
लाइव अपडेट
12:18 PM, 03-APR-2020
डब्ल्यूएचओ की टीम आज टोंक शहर का सर्वे करेगी
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम शुक्रवार को टोंक शहर में सर्वे करेगी। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ी है और टोंक में कई नए मामले सामने आए हैं। टोंक में सात नए मामले आज ही आए हैं और यहां संक्रमितों की कुल संख्या 16 हो गई है।
12:11 PM, 03-APR-2020
बिहार में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत, रोगियों की संख्या 29 हुई
बिहार के भोजपुर जिले में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की गुरुवार शाम मौत होने के बाद इस रोग से प्रदेश में अब तक मौत के दो मामले सामने आए हैं। इससे पहले मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी। प्रदेश में इस रोग के 29 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आ चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ रागिनी मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की कल शाम मृत्यु हो गयी जिसका नमूना जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) भेजा गया था। बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 1973 संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें अब तक 1940 सैंपल्स निगेटिव और 29 पॉजिटिव पाए गए हैं।
12:06 PM, 03-APR-2020
पंजाब पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को बांटे पीपीई
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को मास्क,गलब्स और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट(PPE) किट बांटी। डीसीपी जगमोहन ने बताया कि सफाई कर्मचारी हाई-रिस्क पर काम करते हैं, लोगों को संदेश जाना चाहिए कि ये कर्मचारी दिन-रात अपने परिवार को छोड़कर अपने समाज और देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।
11:47 AM, 03-APR-2020
महाराष्ट्र में घर बैठे होगी कोरोना की जांच, सरकार ने शुरू की पहल
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए एक ऐसी ऑनलाइन पहल शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे स्वयं कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर जांच कर सकते हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने एक डिजिटल मंच तैयार किया है, जिसमें लोग घर बैठे ही अपने लक्षणों की जांच कर सकते हैं और किसी भी तरह की आशंका होने पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। राज्य सरकार ने अपोलो 24x7 के साथ मिलकर एक ऑनलाइन पहल शुरू की है जो https://covid-19.maharashtra.gov.in/ पर उपलब्ध है।
11:42 AM, 03-APR-2020
भीलवाड़ा में तीन दिनों में कोई पॉजिटिव मामला नहीं, जिले में लगा कर्फ्यू
भीलवाड़ा से कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला सामने नहीं आया है। अब तक 26 में से 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए भीलवाड़ा में शुक्रवार से 10 दिनों के लिए बिना किसी तरह की ढील के कर्फ्यू लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment