बदरवास ग्राम पंचायत चंदौरिया मैं सेक्रेटरी द्वारा सैनिटाइजर एवं मार्क्स नहीं बांटे जा रहे ग्रामीणों का आरोप - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 3, 2020

बदरवास ग्राम पंचायत चंदौरिया मैं सेक्रेटरी द्वारा सैनिटाइजर एवं मार्क्स नहीं बांटे जा रहे ग्रामीणों का आरोप

3 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़ 

ग्राम पंचायत मैं सेक्रेटरी एवं सरपंच द्वारा  सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा ना ही मार्क माटे गए और ना ही कोरोनावायरस  जैसी महामारी को गंभीरता से लिया जा रहा

ग्राम वासियों का आरोप है सेक्रेटरी क्रोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करें एवं सावधानी बरतें
शिवपुरी बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचयात चंदौरिया में नहीं बांटे जा रहे हैं सैनिटाइजर और मार्क्स माननीय सेक्रेटरी जी  से पूछा जाता है कि आप मार्क्स क्यों नहीं बांट रहे हो गरीबों के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए हैं तो आपका क्या जा रहा है फोन लगाकर पूछा गया तो मानिये सेक्रेटरी जी कहते हैं तुम्हें देखे जो कर लो मैं नहीं बाटूगा फिर माननीय सरपंच साहब श्री शिवनंदन सिंह यादव जी से पूछा गया तो मांस क्यों नहीं बांटे जा रहे हैं उनके द्वारा बताया गया कि ₹20000 हजार सेकटरी जी के खाते में आए हैं वहीं बाटेंगे और सचिव जी से पूछा गया तो मोनू यादव ने बताया कि  मेरे कई बार कहने पर वह नहीं बांट रहे हैं तो मैं क्या कर सकता हूं आप उनसे कॉल कर कर पूछ लो कि तुम्हें बांटना है कि नहीं बांटना है मैं नितेश यादव चंदौरिया द्वारा उन्हें फोन लगाकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चेक करता हूं पैसे आए हैं या नहीं आए हैं पैसे पहले आ चुके हैं लेकिन मेरे द्वारा कहा गया कि आपके पास पैसे आ चुके हैं फिर उन्होंने कहा कि मैं नहीं बाटूंगा तुम्हे दिखे बो करलो  मीडिया पर खबर करवाओ या कुछ भी करवाओ मैं नहीं बाटूंगा माननीय नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि  बिना मार्क्स के मैं गरीबों को बिना खाने के नहीं रहने दूंगा और यह माननीय सचिव महोदय गरीबों के लिए ना तो खुद सहायता कर रहे हैं और जो सरकार सहायता दे रही है वह भी वही छुपा रहे हैं माननीय मेरा प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि ऐसे  आदमी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए  हरिचरण धाकड़ अटलपुर द्वारा गरीबों के लिए नई बांटे जा रहे हैं मार्क्स

No comments:

Post a Comment