नाकों पर चाक-चैबंद व्यवस्थाएं की जाए- कलेक्टर - The Sanskar News

Breaking

Monday, April 20, 2020

नाकों पर चाक-चैबंद व्यवस्थाएं की जाए- कलेक्टर

नाकों पर चाक-चैबंद व्यवस्थाएं की जाए- कलेक्टर
शिवपुरी, 20 अप्रैल 2020/
 कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी नाकों पर चाक-चैबंद व्यवस्था की जाएं। एसडीएम भी निरीक्षण करें और सभी कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करें। बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने कहा है अभी राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को लाने के लिए बसें भेजी जाएंगी। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद बाजपेई और श्री अंकुर रवि गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी एक स्वास्थ्य टीम भेजने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा, अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, समस्त एसडीएम सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
मास्क का उपयोग ना करने वालों पर लगाएं जुर्माना
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और मास्क लगाना जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम को निर्देेेश दिए हैं जो व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगाएं। अपने-अपने अनुविभागों मे लॉक डाउन का पालन करायें और 20 अप्रैल से जो नई व्यवस्थाएं की गई है उसके अनुसार काम करें।
उपार्जन केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने सभी उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उपार्जन केंद्रों पर सैनिटाइजर होना चाहिए। केन्द्रों पर छाया के लिए टेंट लगवाएं और पेयजल की व्यवस्था करें। अभी गर्मी का समय है ऐसे में उपार्जन के लिए आने वाले किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर सही व्यवस्थाएं रहें। इसी प्रकार मंडियों में भी जो किसान फसल बेचने आ रहे हैं वहां भी सोशल डिस्टेंस के लिए गोले लगाए और सभी कर्मचारी और किसान मास्क लगाएं।

No comments:

Post a Comment