स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों हेतु वॉक इन इंटरव्यू 22 से 29 अप्रैल तक - The Sanskar News

Breaking

Monday, April 20, 2020

स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों हेतु वॉक इन इंटरव्यू 22 से 29 अप्रैल तक

स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों हेतु वॉक इन इंटरव्यू 22 से 29 अप्रैल तक
शिवपुरी, 20 अप्रैल 2020/ 
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की रोकथाम हेतु जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से अस्थाई अवधि 3 माह के लिए स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों हेतु 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2020 दोपहर 1 बजे वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष चिकित्सा अधिकारी के लिए वॉक इन इंटरव्यू 22 अप्रैल को, एएनएम के लिए वॉक इन इंटरव्यू 23 अप्रैल को, लैब टेक्निशियन के लिए 24 अप्रैल को, फार्मासिस्ट के लिए 25 अप्रैल को तथा स्टाफ नर्स के लिए 27, 28 एवं 29 अप्रैल 2020 को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने मूल दस्तावेजों, दस्तावेजों की एक-एक स्वयं प्रमाणित प्रति एवं आवेदन पत्र के साथ संबंधित तिथियों को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फतेहपुर रोड जिला शिवपुरी पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में कार्यालय में आवेदन किए गए है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वे केवल मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो।

No comments:

Post a Comment