इंदौर से अपने गाँव आये दो लोग संदिग्ध
ग्राम कार्या है इनका निजनिवास जांच के बाद होगी पुस्टि
सूचना पर तत्काल पहुंची 108 एम्बुलेंस
शिवपुरी-अभी अभी खबर कोलारस तहसील अंतर्गत ग्राम कार्या से आ रही है जिसमे रहने बाले ग्रामीण रामरतन सिंह धाकड़ और संतो धाकड़ में कोरोना के लक्षण होने की खबर मिल रही है!जानकारी के मुताबिक उक्त लोग इंदौर से आये हुए थे जहां यह काम करते थे! हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है कि इनमें कोरोना पॉजिटिव हो !यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा!वहीं सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस को लेकर रंजीत यादव और संजय मांझी पहुंचे और अब इन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है!
No comments:
Post a Comment