शिवपुरी पुलिस द्वारा 300 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक आरोपी को एक कार सहित दबोचा* - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 10, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा 300 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक आरोपी को एक कार सहित दबोचा*


*

दिनांक  08.04.2020 को थाना प्रभारी बैराड निरी. सुरेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा मुखबिर सूचना पर से बैहरदा सड़ के तिराहे के पास जंगल में अवैध शराब ले जाते हुए इंडिको गाड़ी में 06 पेटी देशी शराब कुल 300 क्वार्टर देशी शराब  54 वल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमती 18000 रू एवं एक सफेद रंग की इंडिको गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएल 1192  कीमती  250000 कुल मशरूका कीमती 2,68,000 हजार रुपए की आरोपी नीरज  पुत्र नारायण धाकड़ उम्र  24 साल निवासी मगरधा श्योपुर से विधिवत जप्त किया गया जबकि मौके से जंगल का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में सफल हुआ, बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. एसएस सिकरवार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, सऊनि हरीश सोलंकी, सउनि जहान सिंह, प्रआर. राजेन्द्र यादव , प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक सुमित, रामवतार  एवं आरक्षक प्रेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment