झांसी पुलिस ने सड़कों पर लिखवाया, कोरोना से जंग परिवार के संग, करें लाॅकडाउन का पालन

झांसी पुलिस ने सड़कों पर लिखवाया, कोरोना से जंग परिवार के संग, करें लाॅकडाउन का पाल
झांसी। कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्रवासियों में जागरुकता लाने के लिए झांसी पुलिस ने नया तरीका निकाला है। जिसमें झांसी पुलिस ने सड़कों पर इसकी जानकारी देते हुए लोगों को जागरुक किया है कि वह किस प्रकार इस महामारी को हरा सकते हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ देश में 21 दिन का सम्पूर्ण लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन का पालन कराने और कोरोन वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास में लगा हुआ है। झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए नया तरीका निकाला है। पूंछ थाना पुलिस ने क्षेत्र की सड़कों पर कोरोना वायरस के बारे में लिखकर जागरुक करने का प्रयास कर रही है।
पूंछ थाना पुलिस ने क्षेत्र की सड़कों पर कोरोना वायरस का चित्र पेंटिंग के माध्यम से बनवाया। इसके बाद पेंट के माध्यम से सड़कों पर लिखा कि जनता प्रशासन का साथ दे, लाॅकडाउन का पालन करें। कोरोना से जंग परिवार के संग।
No comments:
Post a Comment