दुल्हन के घर 22 दिनों से रुकी है बारात, मेजबानी करते-करते थक चुके हैं दुल्हन के पिता - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 12, 2020

दुल्हन के घर 22 दिनों से रुकी है बारात, मेजबानी करते-करते थक चुके हैं दुल्हन के पिता


13 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़

नई दिल्ली। अलीगढ में लॉकडाउन के चलते एक बारात शादी के 22 दिन से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद दुल्हन के घर पर ही रुकी हुई है. बारात में शामिल 15 लोग फंसे हुए हैं.

दुल्हन के पिता मेजबानी करते-करते थक चुके हैं. उनके पास पैसे भी अब कम ही बचे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनाथ महतो अपने बेटे विजय महतो की बारात लेकर अलीगढ़ के अतरौली आए थे. शादी 21 मार्च को हो गई थी और 'बारात' को 23 मार्च को झारखंड के लिए वापस रवाना होना था.

इसी बीच 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' और उसके बाद के लॉकडाउन ने इनकी यात्रा की योजनाओं को ताक पर रख दिया और बारात में आए 15 मेहमान तब से दुल्हन के घर पर ही रह रहे हैं.


दुल्हन के पिता नरपत राय ने कहा कि अब उन्हें दूल्हे और बारात की मेजबानी करना मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

No comments:

Post a Comment