कोई वृंदावन कोई मुंबई की कहकर निकले विदेश घूमने जब कोरोनावायरस के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची घर तो खुल गई सारी पोल - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 30, 2020

कोई वृंदावन कोई मुंबई की कहकर निकले विदेश घूमने जब कोरोनावायरस के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची घर तो खुल गई सारी पोल

वृंदावन के बहाने मौज मारने विदेश गए लोगों की खुली पोल, घर में मुंह छिपाते रहे

आईसोलेशन के लिए तलाश रही टीमें

स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वालों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की है। इस आधार पर उनके घर जाकर चेकअप और होम क्वारंटाइन के लिए तलाशा जा रहा है। अभी तक 42 से ज्यादा ऐसे लोग पकड़े जा चुके हैं, जिन्होंने घर में मुम्बई और कन्याकुमारी जाने का बहाना बनाया और थाईलैंड घूम आए। अब खुलासा होने से घर में क्लेश पैदा हो गई। कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटने वालों की खास निगरानी कर रहा है। अभी तक 827 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की गई है। ये लोग 14 फरवरी के बाद विदेश घूमने गए थे। इनमें भी आधे होली की छुट्टियों के दौरान बाहर सैर-सपाटा करने गए थे।

वृंदावन कहकर निकले और पहुंचे बैंकाक

शहर के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें तीर्थक्षेत्र जाने के लिए कहकर घर से निकले लेकिन राजधानी बैंकॉक, पटाया व मकाऊ की ट्रैवल हिस्ट्री निकली। बिरहाना रोड और जनरलगंज के तीन व्यापारी तो होली के दौरान मथुरा-वृंदावन जाने की बात कहकर घर से निकले लेकिन फुकेट का चक्कर मार आए। धार्मिक यात्रा का खुलासा रोमांटिक टूर में होते ही उनके घर में कलह मच गई। सिविल लाइंस के दंपत्ति का है। 55 साल की उम्र पार कर चुके इन साहब ने 14 फरवरी की शाम बैंकॉक में गुजारी। पेशे से कारोबारी ये साहब कोच्चि में बिजनेस टूर बताकर घर से निकले थे। पांच दिन का बिजनेस टूर क्योंपत्नी के इस सवाल पर उनका जवाब था कि कन्याकुमारी के दर्शन भी करते आएंगे। अब ट्रैवल हिस्ट्री में थाईलैंड आते ही उनकी शामत आ गई है।

कोरोना से ज्यादा पति की यात्रा से चिंता

किराना बाजार से जुड़े दो व्यापारियों के घर में तलाक की नौबत आ गई है। इनकी पत्नियों को पति के कोरोना संक्रमित होने की कोई चिंता नहीं, बल्कि इस बात का दुख है कि वे रोमांटिक यात्रा पर क्यों गए। दोनों ने तीन साल में थाईलैंड के अलावा कजाखिस्तान के भी दो राउंड लिए। कजाखिस्तान भी रोमांटिक सैर सपाटे के लिए चर्चित है। इस रहस्य से पर्दा भी प्रशासन द्वारा ट्रैवल हिस्ट्री के लिए की गई पूछताछ के बाद उठा। उनका पासपोर्ट घरवालों ने चेक किया तो तमाम छिपी हुई विदेश यात्राएं सामने आ गईं। उनके कारण घरवालों के निशाने पर ट्रैवल ऑपरेटर भी आ गए हैं।

No comments:

Post a Comment