खुशखबरी=: .शिवपुरी कोरोना पॉजिटिव दीपक शर्मा की तीसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव स्वास्थ्य विभाग एवं शिवपुरी के लोगों में खुशी की लहर - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 30, 2020

खुशखबरी=: .शिवपुरी कोरोना पॉजिटिव दीपक शर्मा की तीसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव स्वास्थ्य विभाग एवं शिवपुरी के लोगों में खुशी की लहर

एक कोरोना पाॅजीटिव मरीज हुआ स्वस्थ, जांच आई नेगेटिव

30 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

शिवपुरी। जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां निरंतर डॉक्टरों द्वारा निगरानी की जा रही है। उन्हीं में से एक मरीज शिवपुरी निवासी दीपक शर्मा स्वस्थ हो गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आ गई है और रिपोर्ट नेगेटिव है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया था और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि अब मरीज स्वस्थ है। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी डॉक्टरों को बधाई दी और कहा कि यह जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला था जिसमें मरीज अब स्वस्थ है। इसके माध्यम से उन्होंने सभी जिले वासियों से भी कहा है कि डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। सभी की सुरक्षा को देखते हुए ही लॉक डाउन किया गया है इसलिए सभी इसका पालन करें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंस इन का पालन करें।
‘सार्थक’ मोबाइल एप से होगी covid-19 मरीजों की निगरानी
राज्य शासन द्वारा covid-19 के संभावित मरीजों की मानिटरिंग के लिए ‘सार्थक’  नामक मोबाइल एप विकसित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि क्योरेंटाइन किए गए सभी संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस एप पर रजिस्टर कर उनकी प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। मैप आईटी द्वारा विकसित इस एप में होम क्योरेंटाइन व्यक्ति की यूजर आई.डी. बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एप से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियाँ भी चिन्हित की जा सकेंगी। प्रभावित व्यक्तियों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी सार्थक एप से सुनिश्चित की जा सकेगी।
सभी जिलों में स्थापित होगी टेली मेडिसिन यूनिट
प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कोरोना के संक्रमण से संभावित व्यक्तियों की सतत स्वास्थ्य निगरानी के लिये सभी जिलों में टेली मेडिसिन यूनिट स्थापित की जा रही है। श्रीमती डॉ. गोविल ने कहा है कि टेली मेडिसिन का दायित्व होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों, जिनमें संक्रमित होने की संभावना अधिक है, उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों को चिन्हित करते समय ही उन्हें जिला अस्पताल में स्थापित टेली मेडिसिन यूनिट का दूरभाष नंबर दें, जिससे जरूरत पड़ने पर जरूरी सलाह प्राप्त कर सकें। कोविड-19 पोर्टल पर उपलब्ध सूची में प्रदर्शित होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों से टेली मेडिसिन यूनिट द्वारा सम्पर्क कर जरूरी चिकित्सीय परामर्श दिया जाये। होम क्वरेंटाइन व्यक्तियों में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने पर तत्काल जिले की रैपिड रिस्पांस टीम को सूचना दी जाये। टेली मेडिसिन यूनिट द्वारा दैनिक रूप से स्टेट कोविड पोर्टल के टेली मेडिसिन माडयूल में एंट्री की जाये। टेली मेडिसिन यूनिट की सूचना दूरभाष नंबर के साथ मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासकीय अमले को भी दी जाये

No comments:

Post a Comment