सिटी सेंटर कॉलोनी शिवपुरी में बच्चे मंजीरे बजाते हुए पूरी कॉलोनी में बच्चे महिलाएं सभी ने शंख थाली घंटी बजाकर मोदी के आवान का समर्थन किया
शिवपुरी।। रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच बजे पांच मिनट तक एक साथ थाली, ताली, घंटी, शंख या कुछ और बजाने की अपील की थी। शिवपुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आह्वान का अच्छाखासा असर दिखाई दिया।
सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जनता कर्फ्यू रात 9 बजे तक जारी रहेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अपील में सभी देशवासियों से पांच बजे पांच मिनट तक एकसाथ ध्वनि निकालने की अपील की थी।शिवपुरी में लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर घर की छतों और बालकनी में पहुंचकर शंख, थाली, ताली, घंटी या कुछ और वस्तु से ध्वनि निकाली और कोरोना वायरस से लड़ने में भागीदारी निभाई
No comments:
Post a Comment