शिवपुरी ब्रेकिंग : जनता कर्फ्यू के दौरान दिखा सन्नाटा मोटरसाइकिल पर शहर में घूमते हुए लोगों का काटा चालान | - The Sanskar News

Breaking

Sunday, March 22, 2020

शिवपुरी ब्रेकिंग : जनता कर्फ्यू के दौरान दिखा सन्नाटा मोटरसाइकिल पर शहर में घूमते हुए लोगों का काटा चालान |


22 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़ 

शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के माधव चोक से आ रही हैं। जहाँ आज शहर में जनता कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल से घूमते हुए लोगों का पुलिस विभाग द्वारा चालान काटा गया। यहाँ हम आपको बता दें कि शहर में अभी धारा 144 लागू हैं। और देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज पूरे देश मे जनता कर्फ्यू लागू हैं। इसी के चलते आज शहर में जनता अपने घरों से नही निकल रही हैं। कई दिनों से जनता से अपील हो रही है। की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करें। जिसके चलते आज शहर में सभी लोग अपने अपने घरों तक सीमित हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा जनता कर्फ्यू का समर्थन नही किआ जा रहा जिसके चलते पुलिस ने शहर के माधव चोक पर चालानी प्रकिया शुरू की

छ: फुट की दूरी बनाकर लाइन लगाकर काटें गए चालान

शहर के माधव चौक पर जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर मिलने बाले लोगों का छ: फुट की दूरी से  लाइन लगवाकर चालान काटें गए। कोरोना वायरस के चलते जिन लोगों ने चालान कटवाए उन लोगों का चालान लाइन लगाकर कटवाया गया। पूरी कार्यवाही में एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल जी के निर्देशन में एसडीपीओ शिवसिंह बधोरिया, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव , सूबेदार नीतू अवस्थी, डॉ नीतेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment