शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के लुधावली क्षेत्र की घट्ना ! जहां आज सुबह एक सिर कुचली लाश मिलने से बहा के लोगो मे सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना लोगो ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार आज लुधावली क्षेत्र फोरेस्ट गेट के पास एक अज्ञात लाश पडी हुई मिली। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो उक्त युवक की सिर कुचली लाश वहां पडी हुई थी। जब पुलिस ने उक्त युवक की लाश की शिनाक्त की तो युवक की शिनाक्त श्रीलाल बाथम उम्र 55 साल निवासी लुधावली के रूप में हुई।
बताया गया है कि श्रीलाल और उसके बेटे ने रात्रि में एक साथ शराब पी थी। उसके बाद आज सुबह उसकी लाश मिली है। हांलाकि मृतक का बेटा आदतन अपराधी है। अभी वह हत्या के मामले में ही जेल से जमानत पर आया है। जिसके चलते पुलिस सबसे पहले संदेह बेटे पर ही जता रही है। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या का कारण क्या है और क्या बेटे ने ही हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है
No comments:
Post a Comment