जनता कर्फ्यू : में एक साथ गूूंजेगी ताली, घंटी व थाली की आवाज, सभी धर्मस्थलों के लाउड स्पीकर बोलेंगे एक भाषा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 21, 2020

जनता कर्फ्यू : में एक साथ गूूंजेगी ताली, घंटी व थाली की आवाज, सभी धर्मस्थलों के लाउड स्पीकर बोलेंगे एक भाषा



newimg/21032020/21_03_2020-loud_speaker_20129371.jpg

। मेरठ जनपद 22 मार्च की शाम पांच बजे जनता कर्फ्यू के बीच सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक जनता से घरों में रहने की अपील की है। शाम पांच बजे एक साथ पांच मिनट के लिए थाली, घंटी, ताली आदि बजाने के लिए कहा है। जिला प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि सायरन बजाकर जनता को शाम पांच बजने और घंटी, थाली बजाने के लिए सतर्क किया जाए। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी धर्मस्थलों की मदद लेने की तैयारी की है। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश धर्मस्थलों में लाउडस्पीकर और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे होते हैं। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के सायरन लगे वाहनों का प्रयोग भी इस कार्य में किया जाएगा।

कोरोना वायरस से लड़ाई में जनता सरकार के हर कदम पर साथ दे रही है। वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार रोजाना नई गाइडलाइन जारी कर रही है। ताकि किसी भी रास्ते से वायरस लोगों को प्रभावित न कर सके। गुरूवार रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की। प्रधानमंत्री की अपील का प्रत्येक स्तर से समर्थन हो रहा है। प्रधानमंत्री ने प्रशासन और पुलिस को शाम पांच बजे सायरन बजाकर लोगों को सामूहिक ध्वनि करने के लिए सतर्क करने की जिम्मेदारी दी है। अधिकारी इस जिम्मेदारी को पूरा करने की योजना बनाने में जुटे हैं।

आज से वैवाहिक कार्यक्रमों की निगरानी

प्रदेश शासन ने वैवाहिक कार्यक्रमों में भी दस से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि उक्त आदेश के संबंध में शनिवार से निगरानी शुरू कराई जाएगी। पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट भी निगरानी में जुटेंगे।

प्रत्येक घर्मस्थल से आएगी एक जैसी आवाज

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि यह जनता की जान बचाने का प्रयास है। जिसमें जाति धर्म की सीमा बाधा नहीं बनेगी। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, धर्मस्थलों, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों आदि की मदद ली जाएगी। शनिवार को ही सभी वर्गों के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करके रविवार शाम पांच बजे सायरन बजाने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा सभी स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र स्थापित हैं। इसके अलावा मुस्लिम समाज के धर्मस्थलों और मदरसों में तो स्थायी रूप से सायरन लगाये गए हैं। जिनका उपयोग रमजान महीने में हर दिन सुबह शाम रमजान की शहरी और अफ्तारी की सूचना देने के लिए किया जाता है।

सरकार के निर्देशों का होगा सख्ती से पालन

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि कोरोना वायरल के फैलाव को रोकने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार के दिशा निर्देशों के तहत सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। शॉपिंग कांप्लेक्स और शॉपिंग मॉल की बंदी के संबंध में सरकार के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

रविवार को गाड़ियां नहीं चलेंगी, खड़े रहकर ही बजाएंगी सायरन

जिलाधिकारी ने बताया कि हालांकि जनता कफ्यरू के बीच पुलिस प्रशासन के वाहन मूवमेंट नहीं करेंगे। फिर भी शाम पांच बजे ये वाहन जहां भी खड़े होंगे वहीं से सायरन बजाकर लोगों को सूचना देने का काम करेंगे। इस संबंध में भी शनिवार को निर्देश जारी किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment