पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर मुकदमा कायम कोरोना वायरस से मोदी पर छलावा करने का लगाया आरोप - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 21, 2020

पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर मुकदमा कायम कोरोना वायरस से मोदी पर छलावा करने का लगाया आरोप

पूर्व सांसद एवं सपा नेता रामाकांत यादव पर मुकदमा


आजमगढ़, । पूर्व सांसद एवं सपा नेता रमाकांत यादव के खिलाफ पुलिस ने गुमराह करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने एक दिन पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए देश में मुसीबत बने कोरोना वायरस काे पीएम माेदी का छलावा बताया था। उन्होंने कहा था कि देश में कोरोना वायरस से कोई नहीं मरा है। सरकार अन्य मुददों से ध्यान हटाने के लिए कोरोना का माहौल खड़ा कर रही है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि पूरी दुनिया में कोरोना का कहर होगा लेकिन भारत में नहीं है।

सपा नेता ने इशारे में ही पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक तरफ कोरोना का भय दिखाकर लोगों को इकठ्ठा नहीं होने का सुझाव दिया जा रहा, जबकि दूसरी ओर अयोध्या में 10 लाख लोगों को जुटाने का एलान किया जा रहा है। भाजपा सीएए, एनआरसी और महंगाई के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन के मुद्​दों से ध्यान हटाने के लिए कोरोना का सहारा ले रही है।वहीं इस मामले में डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने पूर्व सांसद के बयान को भ्रम फैलाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान से पब्लिक मुश्किल में पड़ सकती है। सिधारी थाने में पूर्व सांसद के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बोले कि कोरोना वायरस से आशंकित क्षति को कम करने के लिए सरकार परेशान है। जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उनके बयान के दृष्टिगत की सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment