प्यार में हारे इस प्रेमी युगल ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला ले लिया. कस्बे के बाहर, सूनसान इलाके में इस प्रेमी युगल ने जहर खा लिया.

बांदा: शादी के बाद मायके लौटी प्रेमिका को अपना पुराना प्यार याद आ गया. अपने पुराने प्यार से मिलने के इरादे से प्रेमिका घर से निकल पड़ी. इसके बाद, जो खबर घर आई, उसे सुनकर सभी के होश फाख्ता हो गए. दरअसल, प्यार में हारे इस प्रेमी युगल ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला ले लिया. कस्बे के बाहर, सूनसान इलाके में इस प्रेमी युगल ने जहर भी खा लिया.
गमीमत रही कि जहर अपना पूरा असर दिखा पाता, इससे पहले इन दोनों पर इलाके के कुछ लोगों की नजर पड़ गई. स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर कॉल कर दोनों के बाबत जानकारी दी. जिसके बाद, मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.
कल से लापता थी युवती
युवती की मां के अनुसार, उनके बेटी की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. कुछ दिनों पहले ही वह अपने ससुराल से आई थी. कल शाम वह उनकी बेटी अपनी एक सहेली के फोन से किसी से बात कर रही थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कुछ देर में लौटने की बात कह कर घर से निकल गई. जिसके बाद, वह घर वापस नहीं आई. आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी बेसुध हालत में कस्बे के बाहर पड़ी हुई है.
No comments:
Post a Comment