ब्रेकिंग न्यूज़ :.शिवपुरी के ट्रक में चलते हुए लगी आग चार व्यक्ति जिंदा जले - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 18, 2020

ब्रेकिंग न्यूज़ :.शिवपुरी के ट्रक में चलते हुए लगी आग चार व्यक्ति जिंदा जले

शिवपुरी :- ट्रक में लगी आग 4 व्यक्तियों की जलने से मोत।

शिवपुरी ब्रेकिंग न्यूज


शिवपुरी से निकले ट्रक क्रमांक MP 09 HH 6409 जिसका rg हेमलता गुप्ता के नाम से है ।जो कि शाजापुर के पास पलट गई पलटते ही ट्रक में आग लगने से उसमे सबार 4लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। चारों लोग इतने झुलस गए हैं कि उनकी शक्ल भी पहचान पाना मुश्किल हो रही है यह ट्रक शिवपुरी के किसी  राकेश गुप्ता का बताया जा रहा है। इस ट्रक में जिस ड्राइवर की मौत हुई है उसका नाम मुकेश बताया जा रहा है एवं अन्य 3 लोग की शिनाख्त नहीं हो पाई है

No comments:

Post a Comment