श्योपुर में आया कोरोना का संदिग्ध, परिजन ले गए दिल्ली - The Sanskar News

Breaking

Sunday, March 8, 2020

श्योपुर में आया कोरोना का संदिग्ध, परिजन ले गए दिल्ली

श्योपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया। शुक्रवार को मरीज जिला अस्पताल आया, जिसके लक्षण देख डॉक्टरों ने तत्काल कोरोना वायरस के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने को कहा, लेकिन मरीज के परिजन राजी नहीं हुआ और तत्काल उसे दिल्ली लेकर चले गए। उक्त मरीज दिल्ली का ही रहने वाला बताया गया है, जो किसी कार्यक्रम में शरीक होने श्योपुर आया था।
दिल्ली निवासी 55 साल बनवारी नाम का व्यक्ति श्योपुर में अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। जिसकी तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और तेज जुखाम भी हो गया था। रिश्तेदार और परिजन इलाज के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड में लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर पदस्थ डॉ. यतेन्द्र रावत ने मरीज की हालत और उसके लक्षण देखी तो बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिले-जुले लगे। इसीलिए उन्होंने मरीज को इलाज एवं जांच के लिए कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए जिला अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन बार्ड में भर्ती करना चाहा, लेकिन मरीज के साथ अस्पताल आए उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाने से यह कहकर मना कर दिया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं। इसलिए वह मरीज का इलाज दिल्ली ले जाकर करवाएंगे।

No comments:

Post a Comment