17 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस एवं रोते बिलखते परिजन -
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद दो मासूम बच्चों को पहले फांसी पर लटकाया फिर खुद फांसी पर झूल गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
गांव के लोगों ने बताया कि अमर सिंह मकर संक्रांति पर पत्नी को मायके छोड़ आया था। मप्र के सागर अमर सिंह की ससुराल है। मृतक के पास मात्र तीन बीघे जमीन होने की वजह से वह होटल में काम कर अपनी गुजर बसर करता था।
पड़ोसियाें ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। परिवार में आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से पत्नी से विवाद चल रहा था। घटना के पीछे के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है। एसपी व एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment