यूपी: पिता ने चार साल की बेटी और सात साल के बेटे को फांसी पर लटकाया, फिर खुद की आत्महत्या - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 17, 2020

यूपी: पिता ने चार साल की बेटी और सात साल के बेटे को फांसी पर लटकाया, फिर खुद की आत्महत्या


 17 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस एवं रोते बिलखते परिजन
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस एवं रोते बिलखते परिजन - 
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद दो मासूम बच्चों को पहले फांसी पर लटकाया फिर खुद फांसी पर झूल गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

हमीरपुर में थाना मौदहा के गांव भवानी के मजरे अलीपुरा निवासी पिता अमर सिंह ने सोमवार रात अपने बेटे प्रांशु (7) व बेटी प्रांशी (4) को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद में उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गांव के लोगों ने बताया कि अमर सिंह मकर संक्रांति पर पत्नी को मायके छोड़ आया था। मप्र के सागर अमर सिंह की ससुराल है। मृतक के पास मात्र तीन बीघे जमीन होने की वजह से वह होटल में काम कर अपनी गुजर बसर करता था।

पड़ोसियाें ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। परिवार में आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से पत्नी से विवाद चल रहा था। घटना के पीछे के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है। एसपी व एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

No comments:

Post a Comment