ब्रेकिंग : कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जुआरी दबोचे,42000 रुपये बरामद ! - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 17, 2020

ब्रेकिंग : कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जुआरी दबोचे,42000 रुपये बरामद !


राजवर्धन सिंह। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को सूचना मिली कि संजय लोज कोर्ट रोड़ शिवपुरी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया कि संजय लोज कोर्ट रोड़ शिवपुरी के पास कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. शिशुपाल पुत्र कमर सिंह यादव उम्र 40 साल 2.सुल्तान पुत्र कमर सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी शंकरपुर थाना सिरसौद, 3. दिनेश पुत्र शंकर औझा उम्र 35 साल निवासी टोरिया थाना पोहरी, 4.उत्तम पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 35 साल, 5. नरेन्द्र पुत्र भगवान सिंह यादव उम्र 38 साल निवासी मारौरा अहीर शिवपुरी, 6. सत्यवीर पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह उम्र 35 साल निवासी नबाब साहब रोड़, 7. अखय पुत्र शंकर यादव उम्र 28 साल निवासी मुदगल कालोनी शिवपुरी का होना बताया, जिनके कब्जे से 42150 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment