
Mar 17, 2020 , संस्कार न्यूज़
कोरोनावायरस कई वायरस (विषाणु) प्रकारों का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग के कारक होते हैं। यह आरएनए वायरस होते हैं। मानवों में यह श्वास तंत्र संक्रमण के कारण होते हैं, जो अधिकांश रूप से मध्यम गहनता के लेकिन कभी-कभी जानलेवा होते हैं। गाय और सूअर में यह अतिसार और मुर्गियों में यह ऊपरी श्वास तंत्र के रोग के कारण बनते हैं।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं। इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के कई देश आ चुके हैं। यह वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि काफी लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं काफी लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल हर देश अपने लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि अब उत्तर कोरिया में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया। स्पष्ट तौर पर कहे तो उत्तर कोरिया में भी एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पहचान की गई। इस मरीज को लेकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक ऐसा आदेश दिया, जो बेहद चौंकाने वाला है। हालांकि इस आदेश को सुनकर होश भी उड़ सकते हैं।
इंटरनेशनल बिजनस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद वहां के तानाशाह किम जोंग उन ने देश में उसे फैलने से रोकने के लिए जो कदम उठाया वो बेहद खौफनाक है। दरअसल तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद पीड़ित शख्स को गोली मारने का आदेश दे दिया।
No comments:
Post a Comment