ग्वालियर। उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली और इधर भोपाल में अफसरों की कुडलियां टटोली गई । इसमें सबसे पहला निशाना बने सिंधिया के गृह जिला ग्वालियर के कलेक्टर अनुराग चौधरी । सरकार ने शाम को चौधरी को बल्लभ भवन अटैच का दिया और देर रात उन्हें रिलीव कर नए कलेक्टर ने चार्ज भी ले लिया । चौधरी की पोस्टिंग सिंधिया के कहने पर हुई थी ।
– ग्वालियर नए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ग्वालियर पहुंचे.
– संभागीय कमिश्नर एमबी ओझा से की सौजन्य भेट.
– जिले के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी VIP सर्किट हाउस मेंं लेकिन बाद में बैठक का स्थान बदलकर संभागीय आयुक्त MB ओझा के बंंगले पर अधिकारियों से चर्चा की ।
– ग्वालियर में कुछ बड़ा घटनाक्रम होने की संभावना है ।
– भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमीनों पर हो सकती हैं कार्रवाई. ऐसी अटकलें लग रहीं।
No comments:
Post a Comment