उधर सिंधिया ने कमल थामा, इधर एक घंटे में बदल दिए कलेक्टर सिंधिया की पसंद से नियुक्त हुए थे - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 11, 2020

उधर सिंधिया ने कमल थामा, इधर एक घंटे में बदल दिए कलेक्टर सिंधिया की पसंद से नियुक्त हुए थे


ग्वालियर। उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली और इधर भोपाल में अफसरों की कुडलियां टटोली गई । इसमें सबसे पहला निशाना बने सिंधिया के गृह जिला ग्वालियर के कलेक्टर  अनुराग चौधरी । सरकार ने शाम को चौधरी को बल्लभ भवन अटैच का दिया और देर रात उन्हें रिलीव कर नए कलेक्टर ने चार्ज भी ले लिया । चौधरी की पोस्टिंग सिंधिया के कहने पर  हुई थी ।
– ग्वालियर नए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ग्वालियर पहुंचे.
– संभागीय कमिश्नर एमबी ओझा से की सौजन्य भेट.
– जिले के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी VIP सर्किट हाउस मेंं लेकिन बाद में बैठक का स्थान बदलकर संभागीय आयुक्त MB ओझा के बंंगले पर अधिकारियों से चर्चा की ।
– ग्वालियर में कुछ बड़ा घटनाक्रम होने की  संभावना है ।
– भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमीनों पर हो सकती हैं कार्रवाई. ऐसी अटकलें लग रहीं।

No comments:

Post a Comment