आज 3 रुपये प्रति लीटर तक घटे पेट्रोल के दाम, जानिए महानगरों में क्‍या हैं भाव - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 11, 2020

आज 3 रुपये प्रति लीटर तक घटे पेट्रोल के दाम, जानिए महानगरों में क्‍या हैं भाव

12 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़


newimg/11032020/11_03_2020-petrol_pump1_20099803.jpg

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अगर आप दिल्‍ली और कोलकाता में रहते हैं तो आज आपके लिए खुशखबरी है। होली के बाद 11 मार्च 2020 को दिल्‍ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जबरदस्‍त कटौती की है। वहीं, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल और डीजल के दाम में जबरदस्‍त उछाल आया है। बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी 4 फीसद तक का उछाल दर्ज किया गया है। 

दिल्‍ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में भारी कमी

Indian Oil की वेबसाइट के अनुसार, 10 मार्च को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 72.98 रुपये प्रति लीटर थी जो 11 मार्च को 2.69 रुपये घटकर 70.29 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत होली के दिन यानी 10 मार्च 2020 को जहां 75.99 रुपये प्रति लीटर थी वह 11 मार्च को 3.01 रुपये की कटौती के साथ 72.98 रुपये प्रति लीटर हो गई ह

दिल्‍ली और कोलकाता में डीजल के दाम भी घटे

दिल्‍ली में डीजल की कीमतों में भी भारी कटौती की गई है। यहां डीजल 2.33 रुपये सस्‍ता होकर 5.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां डीजल 63 पैसे सस्‍ता होकर 65.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल की कीमतों में 51 पैसे की कटौती की गई है और यह 65.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

 मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमतों में आया उछाल

एक तरफ जहां दिल्‍ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई है वहीं, मुंबई और चेन्‍नई में इसकी कीमतों में जबरदस्‍त बढ़ोत्‍तरी की गई है। Indian Oil की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 10 मार्च को 73.02 रुपये प्रति लीटर थी जो 11 मार्च को 2.97 रुपये की बढ़ोत्‍तरी के साथ 75.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चेन्‍नई की बात करें तो यहां 10 मार्च को पेट्रोल 70.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था जो 11 मार्च को यानी आज 73.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमतों में 2.73 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment