साली को लेकर भागा जीजा, पत्नि ने कराया मामला दर्ज, दो परिवार तबाह संस्कार न्यूज़ संवाददाता निवाड़ी - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 16, 2020

साली को लेकर भागा जीजा, पत्नि ने कराया मामला दर्ज, दो परिवार तबाह संस्कार न्यूज़ संवाददाता निवाड़ी


Advertisements
साली को लेकर भागा जीजा, पत्नि ने कराया मामला दर्ज 
Image result for ladki ko bhaga kar le gaya clip urt
झांसी, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, एक युवति सविता ( परिवर्तित) जिसकी हाल ही में शादी हुई थी, अपने मायके आई और मायके आकर अपनी बहन के पति के साथ फरार हो गई, पुरवारा इलाके में रहने वाले सविता के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी सविता की शादी मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में गोविंद से हुई थी, शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, उनकी बेटी हंसी खुशी से मायके आई हुई थी और 14 मार्च को अचानक लापता हो गई, बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उनका रिश्ते का दामाद भी लापता है, उनके दामाद ने ही अपनी साली को बहलाया फुसलाया और अपने साथ भगा ले गया है, पुलिस ने मूलचन्द के खिलाफ धारा 498 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मामले की जांच सत्यनारायण त्रिपाठी कर रहे हैं,
दो परिवार तबाहइस घटना के बाद से सविता के परिवार वाले काफी परेशान हैं, उनकी समझ नहीं आ रहा की दो बेटियों का परिवार कैसे गड़बड़ा गया, सविता निवाड़ी में अपने पति के साथ आराम से जिंदगी बसर कर रही थी और दूसरी पुत्री अपने पति मूलचंद के साथ खुश थी अब मूलचंद ने सविता को कब अपनी बातों में उलझा लिया, क्या उसको सब्जबाग दिखाए, जिससे सविता बिना किसी विरोध के मूलचंद के साथ चली गई, एक तरफ जहां सविता का पति गोविंद परेशान है और दूसरी तरफ मूलचंद की पत्नी परेशान है, ऐसा क्यों हुआ हालांकि परिवार के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही सविता को बरामद कर लेगी उसके बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी कि इस मामले की सच्चाई क्या है,

No comments:

Post a Comment