संस्कार न्यूज़
30 March 2020
- मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है और तीन मौतें हो चुकी हैं. इसे देखते हुए इंदौर में सोमवार से देश का सबसे कड़ा लॉकडाउन शुरू हो गया है, जिसमें तीन दिन तक दूध, सब्जी, किराना, पेट्रोल पंप और बैंक बंद रहेंगे. दूध को लेकर कुछ छूट देने की बात कही जा रही है.
- कोरोना से मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा प्रभाव दिख रहा है. रविवार रात तक कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं हुआ था. वहीं, सोमवार सुबह को जारी किए अपडेटेड बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जो जांच रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार इंदौर में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 7 इंदौर और 1 उज्जैन से है.
- इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार शाम को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने शहर के आला अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली. बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े निर्णय लिए. बैठक के दौरान, जिला कलेक्टर, इंदौर डीआईजी, आईजी, निगमायुक्त सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आला अधिकारी मौजूद थे.

- मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में सबसे पहले निर्णय लिया गया कि चोइथराम सब्जी मंडी को पूर्णतः बन्द किया जा रहा है, जिसके चलते आगामी आदेश तक मंडी बन्द रहेगी. प्रशासन ने ये भी साफ कर दिया है कि 3 दिन के संपूर्ण बन्द के दौरान 2 दिनों तक दूध की बिक्री भी नहीं होगी लेकिन मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.
- जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही सख्त लहजे में ये भी साफ किया कि अगर कोई बंद के दौरान बाहर निकलता है, उस पर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर ने कहा कि मैरिज गार्डन्स को अस्थायी जेल में तब्दील किया जाएगा. गिरफ्त में आए लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
- कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लोग 10 से 15 दिन घर से बाहर ना निकलें. अगले 2 से 3 दिनों में रानीपुरा, हाथीपाला, खजराना और चन्दननगर क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा और प्रशासन का फोकस भी इन क्षेत्रों में ज्यादा रहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इंदौर में सोमवार से 3 दिन तक सम्पूर्ण लॉकडाउन कर रखा है. यानी केवल मेडिकल और अस्पतालों को छोड़कर, दूध, किराना, पेट्रोल, सब्जी फिलहाल नहीं मिलेगी.
No comments:
Post a Comment