*
*सतना*। जिला प्रशासन भले ही जिले में लॉकडाउन लगा लिया हो लेकिन कुछ दुकानदार लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। यहाँ बता दें कि जिला कलेक्टर द्वारा किराना, फल सब्जी, दूध, की दुकानों को आवश्यक सामग्री की श्रेणी में रखा है जिसके 30 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़
लिए शासन द्वारा द्वारा इनका समय भी निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते सतना जिले में इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहाँ पर बता दें कि दुकान संचालकों द्वारा *सोशल डिस्टेंसिंग* नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा है। यहाँ पर चौकाने वाली बात यह है कि मामले की जानकारी होने के बावजूद भी जिला प्रशासन के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
*पुलिस कर रही है लापरवाही*
बताते हैं कि पुलिस की कार्रवाई केवल शहर के मुख्य चौराहों पर ही देखने को मिलती है। अधिकांश गली मोहल्लों में बेवजह लोगों हुजूम देखने को मिल जाता है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गाड़िया मोहल्लों में नहीं जाती है जिसका फायदा असामाजिक तत्वों के साथ जिम्मेदार लोग भी उठाते हुए देखे जाते हैं।
*मीटिंग लगाकर करते हैं चर्चा*
बता दें कि इन दिनों लोगों द्वारा घरों के बाहर कुर्सी रखकर लोग कोरोना वायरस पर ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि हमारे देश मीडिया दिनरात एक कर समाचार संकलित करती है जिससे हम लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े।
*यहाँ नहीं होते नियमों का पालन* सिद्धार्थ नगर, कामता टोला,लखन चौराहा,पुष्पराज कालोनी, बिरला रोड, सिंधीकैंप, भरहुत नगर , बैंक कालोनी, आदि स्थानों में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment